अजमेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी भू-जल विभाग में एईएन- मैकेनिकल के 12 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 22 सितंबर तक है। आयु सीमा एक जनवरी 2024 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से होनी चाहिए।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इच्छुक कैंडीडेट्स क्वालिफिकेशन सहित अन्य जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। भर्ती में पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू किए गए। 22 सितंबर की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
परीक्षा की तारीख और स्थान के बारे में आयोग द्वारा बाद में सूचित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट या फिर SSO पोर्टल के जरिए होगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के ऑफिस या फिर आयोग के नंबर 0145-2635212, 2635200 पर कॉल कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक
ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ डिटेल और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा की डिटेल और आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
OTR करने से पूर्व आधार / जन आधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानी पूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लें। यदि इसमें कोई अंतर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन कराने के बाद ही OTR पंजीयन और अप्लाई करें।
पढें ये खबर भी…
जेईएन का आरोप-कॉन्ट्रेक्टर छीन ले गया मेजरमेंट बुक:भास्कर ने पूछा तो बाबू बोला-नहीं छीनी; राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की मेजरमेंट बुक चर्चा का विषय बन चुकी है। इसे लेकर जेईएन व बाबू आमने सामने है। जहां जेईएन ने ए-क्लास कांट्रैक्टर पर बाबू से जबरन मेजरमेंट बुक छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, वहीं जब भास्कर ने बाबू से पूछा तो उसने बताया कि जेईएन के कहने पर बुक दी थी। कांट्रेक्टर छीनकर नहीं ले गया। हालांकि, पुलिस ने JEN की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक