जयपुर4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
स्टूडेंट जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां उपस्थित होकर फॉर्म जमा करवा सकेंगे।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में निफ्ट की तर्ज पर डिजाइनिंग और फाइन आर्ट सब्जेक्ट पर पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इनमें इसी साल से स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे।
गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल शालिनी गुप्ता ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के प्रयास से देशभर में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पॉलिटेक्निक संस्थानों में निफ्ट की तर्ज पर डिजाइनिंग एवं फाइन आर्ट विषयों में चार वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में छात्राएं प्रवेश ले सकेंगी।
उन्होंने बताया- इस सत्र के फर्स्ट ईयर नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में एडमिशन राज्य के 4 राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों अजमेर, जोधपुर, गांधी नगर जयपुर और सांगानेर जयपुर में ले सकेंगे। जहां अलग-अलग शाखाओं में फाइन आर्ट, फैशन और अपैरल डिजाइन, टैक्स्टाइल डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स शुरू होंगे। इसमें एडमिशन के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारिख 11 सितंबर शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह कॉलेज में उपस्थित होकर फॉर्म जमा करवा सकेंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ सुरेंद्र सोनी ने बताया कि इस सम्बन्ध में स्टूंडेंट्स को सभी जानकारी तकनीकी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट dte.rajasthan.gov.in पर मिल सकेगी। इसके बावजूद अगर उन्हें किसी तरह की समस्या होती है तो वे 0141-2791411 एवं 0141-2706888 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं।