जयपुर3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप या फिर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त बेरोजगार है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजस्थान समेत देशभर में 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।
इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 17,900 से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इनमें दिल्ली पुलिस में 7547, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 530, स्टेट बैंक आफ इंडिया में 6160, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 1841, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में 2500, कर्मचारी चयन आयोग में 307, आर्मी स्कूल में 1000, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 490, असम पुलिस में 330 और SBI में 107 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 7547 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा इसी साल नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित है।
सैलरी
दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 रुपए से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे होगा सिलेक्शन
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
एज लिमिट
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि सेवारत, रिटायर्ड या मृत दिल्ली पुलिस कार्मिकों, दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे, बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं पास तक की छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फीस
कर्मचारी चयन आयोग में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए फीस देनी होगी। एसएससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ” दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना पर क्लिक करें।
- लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर दें।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 530 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत लाइब्रेरियन, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर (PTI) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आज से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आज से 5 अक्टूबर तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कुल 533 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद शामिल हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 39 हजार 100 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएगी।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 21 साल से अधिकतम 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार की आयु गणना एक जनवरी, 2024 को आधार मान की जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमो के अनुसार छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
यह रहेगा परीक्षा शुल्क
- सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..
स्टेट बैंक आफ इंडिया ने राजस्थान समेत देशभर में बम्पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 6160 पदों पर भर्तियां निकली हैं। 20 से 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार SBI की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 21 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
एसबीआई में निकली बंपर वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 हैं। एग्जाम का ड्यूरेशन 60 मिनट है। जनरल इंग्लिश की एग्जाम को छोड़कर, लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे।
अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 28 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर शुरुवाती दिनों में 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
ऐसे करें अप्लाई
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 1841 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in. पर जाकर 15 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
सरकारी स्कूल के लिए निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार 500 रुपए से लेकर एक लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- संगीत शिक्षक – 182 पद
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) – 581 पद
- प्रचार सहायक – 01 पद
- फोटोग्राफर – 03 पद
- निगरानी कार्यकर्ता – 13 पद
- प्रयोगशाला सहायक – 32 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक – 10 पद
- वैज्ञानिक सहायक – 12 पद
- प्रयोगशाला सहायक – 138
- सहायक – 118 पद
- तकनीशियन – 72 पद
- ऑडियोमेट्रिक सहायक – 13 पद
- तकनीकी सहायक – 08 पद
- सहायक सुरक्षा अधिकारी – 01 पद
- ईवीजीसी (पुरुष/महिला) – 188 पद
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट – 21 पद
- स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) – 47 पद
- सांख्यिकीय सहायक – 244 पद
योग्यता
- संगीत शिक्षक: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत विषय के साथ बीए की डिग्री होनी चाहिए।
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): उम्मीदवार के पास बी.एड (विशेष शिक्षा) के साथ स्नातक या विशेष शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा के साथ बी.एड या विशेष शिक्षा में स्नातकोत्तर पेशेवर डिप्लोमा होना चाहिए।
- प्रचार सहायक: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ स्नातक की डिग्री के साथ-साथ पत्रकारिता और जनसंचार-विज्ञापन और जनसंपर्क में एक वर्ष का स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए।
- फोटोग्राफर: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड से 10+2 होना चाहिए। फोटोग्राफी-सिनेमैटोग्राफी-वीडियोग्राफी में एक साल का सर्टिफिकेट-डिप्लोमा।
- निगरानी कार्यकर्ता: उम्मीदवार को विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स-मलेरिया इंस्पेक्टर का डिप्लोमा होना चाहिए।
- प्रयोगशाला सहायक: उम्मीदवार के पास रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में इंटरमीडिएट होना चाहिए।
- वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक: उम्मीदवार के पास जूलॉजी या बॉटनी या एंथ्रोपोलॉजी या ह्यूमन बायोलॉजी या बायोकैमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या जेनेटिक्स या बायोटेक्नोलॉजी या मॉलिक्यूलर बायोलॉजी या फोरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही बीएससी स्तर पर एक विषय के रूप में जूलॉजी या बॉटनी या फोरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
- वैज्ञानिक सहायक: उम्मीदवार के पास जूलॉजी या बॉटनी या एंथ्रोपोलॉजी या ह्यूमन बायोलॉजी या बायोकैमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या जेनेटिक्स या बायोटेक्नोलॉजी या मॉलिक्यूलर बायोलॉजी या फोरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही बीएससी स्तर पर जूलॉजी या बॉटनी एक विषय के रूप में होनी चाहिए।
- प्रयोगशाला सहायक: उम्मीदवार के पास विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- सहायक: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन-हायर सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी (10 प्लस 2) होना चाहिए।
- तकनीशियन: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान-बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन-हायर सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी (10 प्लस 2) होना चाहिए।
- ऑडियोमेट्रिक सहायक: उम्मीदवार के पास विज्ञान या इसके समकक्ष के साथ उच्चतर माध्यमिक होना चाहिए। ऑडियोलॉजी में सर्टिफिकेट-डिप्लोमा।
- तकनीकी सहायक: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन-हायर सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी (10 प्लस 2) होना चाहिए।
- सहायक सुरक्षा अधिकारी: उम्मीदवार को मैट्रिक या इसके समकक्ष होना चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों के पास 05 वर्ष की सक्रिय रक्षा सेवा है।
- शैक्षिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन परामर्शदाता (पुरुष-महिला): उम्मीदवार के पास मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा होना चाहिए।
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट: उम्मीदवार के पास विज्ञान के साथ एफ.एससी/प्री-मेडिकल/हायर सेकेंडरी और फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा होना चाहिए।
- स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी): उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। प्रशिक्षण/शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा।
- सांख्यिकीय सहायक: उम्मीदवार के पास सांख्यिकी/संचालन अनुसंधान/गणितीय सांख्यिकी/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार शार्टलिस्ट कर रिटन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि पोस्टिंग से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज DSSSB भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद DSSSB भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंट लें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर 20 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड या संस्थान से 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
ONGC में निकली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष अधिक और 24 वर्ष से काम होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
2500 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन बोर्ड परीक्षा के नंबर पर आधार होगा। अगर 2 लोगों के परीक्षा के नंबर एक ही होते हैं। तो फिर किसी और क्राइटेरिया के जरिए उनका सिलेक्शन होगा। सबसे पहले नंबर के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसका रिजल्ट 5 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
- कार्यकारी लेखा अधिकारी – 133
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) – 37
- सचिव सहायक- 189
- मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स – 5
- बिजली मिस्त्री – 176
- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रख-रखाव – 11
- प्रयोगशाला सहायक (रासायनिक संयंत्र) – 76
- आशुलिपिक (अंग्रेजी) – 10
- सिविल कार्यकारी – 55
- कंप्यूटर विज्ञान कार्यकारी – 32
- पेट्रोलियम कार्यकारी – 5
- अग्नि सुरक्षा तकनीशियन (तेल एवं गैस) – 88
- अग्नि सुरक्षा कार्यकारी – 99
- कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक – 153
- कार्यालय सहायक – 264
- फिटर – 240
- उपकरण मैकेनिक – 67
- मैकेनिक डीजल – 138
- पेट्रोलियम कार्यकारी – 29
- स्टोर कीपर – 33
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 47
- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव – 34
- चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (कार्डियोलॉजी और फिजियोलॉजी) – 5
- चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (पैथोलॉजी) – 5
- रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग मैकेनिक – 22
- इलेक्ट्रॉनिक्स कार्यकारी – 22
- इंस्ट्रुमेंटेशन कार्यकारी – 55
- औद्योगिक वेल्डर (तेल एवं गैस) – 86
- ई एंड टी कार्यकारी – 10
- विद्युत कार्यकारी – 51
- यांत्रिक कार्यकारी – 86
- केबिन/कक्ष परिचारक – 6
- पुस्तकालय सहायक – 3
- इंजीनियर – 71
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 28
- मैकेनिक (मोटर वाहन) – 51
- सर्वेक्षक – 16
- कार्यकारी (एचआर) – 10
- ड्रेसर (चिकित्सा) – 8
- चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (रेडियोलॉजी) – 3
- मैकेनिक ऑटोमोबाइल (उन्नत डीजल इंजन) – 8
- हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) – 2
- मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स – 1
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 7000 से लेकर 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिए जायेंगे।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको ONGC Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ONGC Apprentice Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
- फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वैकेंसी निकाली है। इसके तहत देशभर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 12 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा के जरिए 27 विभागों और मंत्रालयों पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम में सबसे ज्यादा 102 पद जबकि ऑल इंडिया रेडियो में 56 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि आयोग द्वारा कुल 307 पदों में से 157 अनारक्षित हैं, जबकि एससी के लिए 38, एसटी के लिए 14, ओबीसी के लिए 72 और ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद आरक्षित हैं।
कुल 307 पदों पर होगी भर्ती
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर: 21 पद
- जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर: 13 पद
- जूनियर ट्रांसलेटर: 263 पद
- सीनियर ट्रांसलेटर: 1 पद
- सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर: 9 पद
सैलरी
देशभर में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 34 हजार 500 रुपए से लेकर एक लाख 42 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे होगा सिलेक्शन
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
एज लिमिट
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
कर्मचारी चयन आयोग में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए फीस देनी होगी। एसएससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई है।
योग्यता
- कर्मचारी चयन आयोग में निकली भर्ती में आवेदन के लिए मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी या फिर अंग्रेजी के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी और जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
- सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर पद के लिए केंद्र या राज्य सरकार में हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में 3 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।
ऐसे करें आवेदन
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘अप्लाई’ टैब पर क्लिक करें।
- भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
- भरी हुई जानकारी को चेक करके सबमिट करें।
- इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक आफ इंडिया में वैकेंसी निकली है। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार SBI की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से 107 पदों को भरा जाएगा। इसमें से 18 पद आर्मरर्स के और 89 पद कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 17 हजार 900 रुपए से लेकर 47 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आर्मरर्स
12वीं पास या 12वीं के समान आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल सर्टिफिकेट जरूरी। टेक्निकल क्वालिफिकेशन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स आदि के लिए अलग-अलग होगी।
कंट्रोल रूम ऑपरेटर
उम्मीदवारों को 50% मार्क्स के साथ 12 वीं पास होना जरूरी। किसी भी विषय में ग्रेजुएट होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 48 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- SBI recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..
आर्मी स्कूल में बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर्स की भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए 57 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आर्मी स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाकर 10 सितम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 30 सितमबर और 1 अक्टूबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 34 हजार 400 रुपए से लेकर 47 हजार 600 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
आर्मी स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होनी जरुरी है। जबकि प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने स्नातक के साथ बीएड होनी चाहिए। इसी तरह प्राइमरी शिक्षक (PRT) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन के साथ बीएड, डीएलएड किया होन जरुरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 57 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
एप्लिकेशन फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 385 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Online Screening Test के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद OST (ONLINE SCREENING TEST) for Recruitment of Teachers in Army Public Schools Sep – Oct 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर New Registration के लिंक पर जाएं।
- आगे मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वैकेंसी निकली है। जिसके तहत देशभर में अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, ग्रेजुएट अपरेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) समेत 490 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर 10 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
योग्यता
- फिटर – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर 2 वर्षीय ITI (फिटर) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इलेक्ट्रीशियन – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- मशीनिस्ट – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (मशीनिस्ट) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- मैकेनिकल – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इंस्ट्रूमेंटेशन – इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- सिविल – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- ट्रेड अपरेंटिस – अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीबीए/बी.ए/बी. कॉम/बी.एससी.) – किसी भी विषय में रेगुलर ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए कैंडिडेट्स का 18 से 24 साल की उम्र का होना जरुरी है।
ऐसे करें आवेदन
- 400 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
- इसके बाद नया क्या है रिफाइनरी डिवीजन के तहत अप्रेंटिस पर जाएं।
- इसके बाद,”विस्तृत विज्ञापन” पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद उसका प्रिंट-आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने वैकेंसी निकली हैं। जिसके तहत इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के 330 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर 15 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड में निकली भर्ती के तहत कुल 332 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। जिनमें 02 पद इंस्पेक्टर (बी), 60 सब-इंस्पेक्टर (बी), 70 पद हेड कांस्टेबल (बी) और 200 कांस्टेबल (बी) के होंगे।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 22 हजार 500 रुपए से लेकर 97 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होनी जरुरी हैं। इसके साथ ही कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पद के लिए जो सेना में सिपाही से लेकर हवलदार के पद पर या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष रैंक से रिटायर हुए हैं। वह भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। जिसके आधार पर तय की गई मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
आयु सीमा
330 से ज्यादा पदों पर होने जा रही भर्ती में उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। .
- फिर उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण करे।
- अब उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..
नोट – हर दिन की तरह आज फिर से हम आपके लिए 10 नौकरी की जानकारी लेकर आए हैं। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है तो उन्हें यह जरूर भेजें। ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह आपके और आपके दोस्त और रिश्तेदारों के लिए फायदेमंद साबित हों।
नौकरी से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं। जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
नौकरी के साथ ही देश दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों के जानने के लिए पढ़ते रहें दैनिक भास्कर डिजिटल।