अजमेरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
आगामी परीक्षाओं में 4 की जगह अब 5वां ऑप्शन भी होगा। RPSC ने शुद्धि पत्र जारी कर सूचना दी है।
RPSC ने आगामी परीक्षाओं में आने वाले 5 ऑप्शन को लेकर आदेश (शुद्धि पत्र) जारी किया है। जिसमें आयोग की ओर से कहा गया है कि इस साल होने वाली 5 परीक्षाओं के पेपर नए पैटर्न पर आधारित होंगे। कैंडिडेट्स को अब सवालों के जवाब देने के लिए 5 ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें 5वें ऑप्शन के रूप में सवाल हल न करने की सहमति जताई जा सकेगी।
इन परीक्षाओं में होगा 5वां ऑप्शन
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने इस निर्णय के संबंध में जारी निर्देशों को वर्ष 2023-24 में जारी की गई सभी वैकेंसी पर लागू किया जाएगा। इसके बाद नई वैकेंसियों के लिए भी यही नियम चलते रहेंगे। इसमें कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य परीक्षा, कार्मिक (क-4/2) विभाग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, विधि एवं विधिक कार्य विभाग की कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की खोज एवं उत्खनन अधिकारी व संग्रहाध्यक्ष परीक्षा तथा भू जल विभाग की सहायक अभियंता (यांत्रिकी) परीक्षा में लागू किया जाएगा।
बता दें कि 5वें ऑप्शन का नियम लागू होने से पहले ही इन परीक्षाओं की सूचना जारी कर दी गई थी। इसके बाद आयोग ने शुद्धि पत्र जारी कर नए नियम जोड़ दिए गए हैं। ताकि कैंडिडेट्स में नियमों को लेकर कोई संशय न रहे।
आगामी दिनों में यह होंगे एग्जाम
- असिस्टेंट कॉलेज प्रोफेसर: 1913 पदों के लिए होने वाला ये एग्जाम अक्टूबर में प्रस्तावित है। आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई थी। करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया।
- RAS परीक्षा: 905 पदों के लिए ये एग्जाम 1 अक्टूबर को होगा। एग्जाम के लिए 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
- जूनियर लीगल ऑफिसर: 140 पदों के लिए ये एग्जाम 4 एवं 5 नवंबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित किया गया था।
- खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष: खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 तथा संग्रहाध्यक्ष के 9 पदों के लिए ये एग्जाम नवम्बर में प्रस्तावित है। आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त है।
- भू जल विभाग की सहायक अभियंता (यांत्रिकी): भू-जल विभाग में सहायक अभियंता-यांत्रिक के 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।